वायरल पोस्टर |
INDI गठबंधन VS NDA, Lok Sabha Election Big News Nitish Kumar: चुनाव के परिणाम धीरे धीरे आ रहें हैं। बीजेपी को 240 सीटें तथा NDA को 287 सीटें मिली हैं। बीजेपी को सरकार बनाने के बहुमत मिल चुका है, लेकिन विपक्ष की INDI गठबंधन भी 240 सीटें पा चुकी है। बीजेपी की सरकार NDA के गठबंधन से बनेगी वहीं गठबंधन भी 240 सीटों पर बढ़त बनाएं हुए हैं, इसलिए कयास लगाएं जा रहे कि अगर NDA गठबंधन की कोई पार्टी विपक्ष में शामिल हो जाएं तो विपक्ष की सरकार बन जाएगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का "नीतीश सबके हैं" वाला पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। इसी बीच सूत्रों द्वारा खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से नहीं मिले, नीतीश कुमार के घर गए थे डिप्टी सीएम, नीतीश कुमार बीजेपी बिहार अध्यक्ष का फोन नहीं उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की तरफ से उप प्रधानमंत्री बनने का आफर दिया जा रहा है। वहीं चंद्रबाबू नायडू से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का आफर दिया गया है। तो देखने वाली बात है कि क्या नीतीश कुमार और चंन्द्र बाबू INDI गठबंधन का आफर स्वीकार करेंगे या फिर NDA अपनी सरकार बनाएगी।
4 तारीख को नीतीश कुमार की बात हुई है लालू प्रसाद यादव से - संवाददाता ने पूछा
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कभी भी उस तरह की पॉलिटिक्स नहीं करते जैसा बीजेपी करती है,यह दोनों भाजपा के साथ गठबंधन में नहीं जाएंगा।
"राजनीति में कुछ भी संभव है"
कांग्रेस द्वारा बिहार CM नीतीश कुमार और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से संपर्क करने पर वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने क्या कहा
वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि अभी जो रुझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि बीजेपी को जनता ने नकार दिया है भाजपा 230 से 240 के बीच आ गई इसका मतलब उसे कोई बहुमत नहीं मिला। अब उन्हें सरकार बनाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पड़ेगा। वह 400 की बात कर रहे थे 240 पर हैं।
क्या कांग्रेस पार्टी नितेश कुमार और TDP से संपर्क करेगी - संवाददाता
वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा राजनीति में कुछ भी संभव है सब सब से बात करते हैं तो इसमें कुछ कह नहीं सकता है क्योंकि इसकी निर्भरता नीतीश कुमार चंद्रबाबू नायडू पर है।