Jio के सभी प्लान हुए महंगे, BSNL मारेगा बाजी! Social Media पर BSNL की चर्चा तेज

Jio Expensive Recharge Plans : रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाने की घोषणा के बाद से ही देश भर के जियो यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। Jio ने बेसिक प्लान से लेकर वार्षिक प्लान तक के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। अब तक जो रिचार्ज 155 का हुआ करता था वह अब 189 में मिलेगा। इसी के साथ 2999 रुपए के वार्षिक प्लान जिसमें ग्राहकों को 2.5 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। अब यह प्लान 3599 का मिलेगा। इसके साथ ही Jio के सभी रिचार्ज प्लांस के दाम में बढ़ोतरी की गई है। जिसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं।

Existing Plan Benefits (Unlimited voice & SMS plans) Validity (days) New Plan
Monthly 2 GB 28 189
Monthly 1 GB/day 28 249
Monthly 1.5 GB/day 28 299
Monthly 2 GB/day 28 349
Monthly 2.5 GB/day 28 399
Monthly 3 GB/day 28 449
2-month 1.5 GB/day 56 579
2-month 2 GB/day 56 629
2-month 6 GB 84 479
3-month 1.5 GB/day 84 799
3-month 2 GB/day 84 859
3-month 3 GB/day 84 1199
Annual 24 GB 336 1899
Annual 2.5 GB/day 365 3599
Data add-on 1 GB base plan - 19
Data add-on 2 GB base plan - 29
Data add-on 6 GB base plan - 69
Postpaid 30 GB bill cycle 349
Postpaid 75 GB bill cycle 449
Jio Sim पर यह रिचार्ज दरें 3 जुलाई से लागू की जाएगी। लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर अब चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोग Airtel और BSNL की चर्चा कर रहें हैं।
हालांकि जिओ के बाद अब एयरटेल ने भी अपने प्लान की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद BSNL को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL ( Bharat Sanchar Nigam Limited ) भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली टेलीकॉम कंपनी है। जो भारत के उन गांवों तक नेटवर्क की सुविधा पहुंचती है, जहां किसी अन्य प्राइवेट कंपनी का नेटवर्क तक नहीं पहुंचता है। 
$ads={1} लोगों का कहना है कि अगर हम बीएसएनल का उसे शुरू कर देंगे तो भारत सरकार पर दबाव बनेगा और इससे BSNL की सेवाएं अधिक मजबूत होगी।
इसके साथ ही लोगों ने Jio का Boycott कर BSNL लेने की सलाह भी दी है। $ads={2}

Post a Comment

Previous Post Next Post