धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाई के विवादों पर पहली बार दिया ऐसा बयान

Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहली बार अपने भाई शालिगराम के विवादों पर बोले, आइए जानते हैं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाई के विवादों पर क्या कहा.


भाई Shaligram के विवादों का वीडियो वायरल होने के बाद क्या बोले धीरेन्द्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि
एक पिता के विपुल कुमार, पृथक पृथक गुण शील अपारा, रामचरित मानस में गोस्वामी जी कहते हैं एक पिता के अनेक पुत्र होते हैं, उनके सभी गुण अलग अलग होते हैं। हम अपने भाई के इस व्यवहार से इस प्रकार के बर्ताव से बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है हमारा मन शब्द भी है, हमारा मन बहुत ज्यादा पीड़ा में भी है 


इस विषयों को लेकर के हम तो यही कहेंगे भारत में कानून है, हम कानून के साथ है, कानून को कठोरता के साथ वैधानिक कार्रवाई करनी चाहिए और जाँच करनी चाहिए हम भाई के साथ नहीं हैं, हम कानून के साथ है और इस प्रकार के कृत्यों से हमारा मन बहुत ज्यादा छुद्र है क्योंकि हम अपनी यात्रा पर निकले हैं। हम अपने जीवन की 1 ऐसी यात्रा पर निकले हैं जिसमें लक्ष्य और लंबी तय दूरी है जिसमें संघर्ष बहुत ज्यादा है इन संघर्षों में ही पड़े रहेंगे तो हम अपने कार्य हिंदु एकता नहीं कर पाएंगे, सनातनी एकता नहीं कर पाएंगे। 


तो हमारी प्रार्थना है की कृपा करके गाँव दारी का, हमारे परिवार का, हमसे जुड़े हुए लोगो का विषय हम से न जोड़ा जाए, वे उनके गुण उनके कर्म सबको अपने अपने कर्म को भोगना पड़ता है वो पायेंगे और हम तो कानून के साथ है, कानून इस पर कठोर कारवाई करे हम अपने मार्ग में अनवरत रहेंगे जब तक हमारे तन प्राण रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post