योगी आदित्यनाथ के 5 बड़े एक्शन से यूपी में हड़कंप | UP Yogi Adityanath News

Yogi Adityanath

U
ttar Pradesh, Yogi Adityanath News: 4 जून के बाद से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं या कहें कि पहले से कहीं ज्यादा अक्शॅन मोड में आ गए। 
आज हम आपको योगी के पांच नए कदम बताएंगे, जिससे यूपी में हड़कंप मच गया हैं।


NDA की बैठक के दौरान ग़म में डूबे दिखे योगी आदित्यनाथ

एनडीए की जिस बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया, वहाँ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। संसद के सेंट्रल हॉल की पहली कतार में बैठे सीएम योगी पर जब भी कैमरे की नजर पड़ी, उनके चेहरे से मुस्कान गायब थी। भाव ऐसे थे जिस पर खबरें बनने लगी। कहा जाने लगा की योगी यूपी में हुई हार के गम में डूबे हुए हैं।
लेकिन जैसे ही एनडीए की बैठक खत्म हुई, योगी गुलदस्ता लेकर नरेंद्र मोदी के पास उन्हें बधाई देने पहुंचे। मोदी ने योगी की पीठ थपथपाई, अंदाज ऐसा था जैसे हौसला बढ़ा रहे हो। इसके अलावा दोनों में कोई बात नहीं हुई। संसद के सेंट्रल हॉल में यूं तो कैमरे से लेकर संसद तक सबका फोकस मोदी पर था, लेकिन उसके बाद योगी ही थे जिनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी। वहाँ मौजूद कई सांसद मोबाइल कैमरा से योगी के साथ अपनी तस्वीर ले रहे थे। दिल्ली में संसद भवन से योगी की इन तस्वीरों को देखने के बाद अब उनके एक्सन की बात करते हैं। 


यूपी में Yogi Adityanath का एक्शन

यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार मीटिंग ले रहे हैं। एक तरफ मंत्रियों की बैठक और दूसरी ओर अधिकारियों की बैठक दोनों साथ साथ चल रही है। योगी के अक्शॅन मोड से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा है, खासकर अधिकारी वर्ग में।
गुरुवार को योगी ने सभी विभागों के आला अधिकारियों की बैठक ली और उसके बाद सबको टास्क दिए। 


अब हम आपको योगी के पांच बड़े एक्शन बताते हैं जो आने वाले समय में बीजेपी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकते हैं।


  •  यूपी में रोजगार
योगी आदित्यनाथ का पहला कदम यूपी में रोजगार से जुड़ा है, पूरे चुनाव में रोजगार नहीं मिलने का मुद्दा विपक्ष ने ज़ोर शोर से उठाया था, इसलिए अब योगी ने यूपी के सभी सरकारी विभागों में जल्द से जल्द भर्तियां शुरू करने का निर्देश दिया है। यानी सभी खाली पद अब जल्द भरे जाएंगे। इस कदम से योगी को युवाओं का साथ मिल सकता है। 

  •  यूपी में छात्रों का हित 
दूसरा बड़ा कदम छात्रों के हित से जुड़ा है, सीएम योगी ने सभी यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट्स से कहा है कि वह 10 मई तक सभी तरह की परीक्षाएं पूरी कर ले। यानी गर्मी बढ़ने से पहले परीक्षा खत्म हो जाए ताकि छात्रों को मौसम की मार से राहत मिले। 


  •  गन्ना किसानों का हिस्सा
तीसरा बड़ा कदम गन्ना किसानों के हिस्से जुड़ा है, योगी आदित्यनाथ ने इससे संबंधित अधिकारी से कहा है सत्र शुरू होने से पहले गन्ना पेराई का भुगतान हो जाना चाहिए ताकि वो पैसा किसानों के पास समय से पहुँच सके। 

  •  बिजली कटौती
यूपी सरकार का चौथा बड़ा कदम बिजली कटौती के खिलाफ़ है, योगी का ऑर्डर है की यूपी के शहर हो या गांव, इस प्रचंड गर्मी में बिजली नहीं काटा जाए। बहुत जरूरी होने पर ही बिजली की कटौती की जाएं।


  •  मनरेगा के मजदूर 
मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले ऐसे मजदूर बढ़े है, जिन्हें समय से पैसा नहीं मिला है, उन्हें उनकी मजदूरी का पैसा मिलने में देरी ना हो, इसके लिए उस विभाग के अधिकारी को काम पर लगा दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post