Modi Sarkar 3.0 Oath Taking, New Ministers Of Modi Cabinet: NDA ने नरेंद्र मोदी को देश का नया प्रधानमन्त्री बनाने का फैसला लिया है, प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण रविवार को निर्धारित की गई है, इसी बीच मोदी के शपथ ग्रहण से जुड़ी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आपको हम दे कि शपथ ग्रहण में जिन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी उनको रविवार सुबह 10:00 बजे के बाद फ़ोन करके जानकारी दी जा सकती है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। ऐसे में तमाम संभावित मंत्रियों को फ़ोन कॉल का इंतज़ार करना पड़ सकता है। सभी को इंतज़ार होगा की किस-किस की फ़ोन की घंटी बजती है।
- PM Modi के शपथ ग्रहण से जुड़ी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
- जिन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी उनको सुबह 10:00 बजे के बाद फ़ोन करके दी जाएगी जानकारी
- सूत्रों द्वारा ये जानकारी दिया जा रहा है।
- ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तमाम संभावित मंत्रियों को फ़ोन कॉल का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
"संसद में रहने की इस बार तैयारी कैसी है? लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में क्या नई चीजें देख रहे हैं आप?" शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने क्या कहा-
"सबसे पहले तो पार्लियामेंट सदन नहीं है। मैंने पार्लियामेंट सदन कल देखा, जब मैंने शपथ ली तब भी मैंने देखा बहुत ही सुंदर बिल्डिंग है। पूरी भारतीय संस्कृति को इस बिल्डिंग के माध्यम से, एक म्यूज़ियम के प्रकार से इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ है।"
इंडिया की सरकार चलाना कितना चुनौतीपूर्ण होगा?
"क्योंकि गठबंधन की सरकार में इस बार गठबंधन का गणित बहुत ज्यादा अलग है। मुझे नहीं लग रहा है कोई प्रॉब्लम होगा।
मुझे लग रहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार देश को एक स्थिर सरकार आने वाले पांच सालों के लिए देगी और देखिए हमें ये बात भूलना नहीं चाहिए कि मैं भाजपा का सदस्य नहीं हूँ ना तो मैं उनका प्रवक्ता हूँ, लेकिन एक भारतीय होने के नाते मैं कह सकता हूँ कि भाजपा को 240 सीटें मिलना, 10 साल के बाद जब पूरी दुनिया में केवल भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में इतनी ऐंटी इनकंबेंसी होती है, मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को 240 सीटें मिलना बहुत बड़ी बात है।
राष्ट्र और शिवसेना के लिए कितनी सीटें मांग रहे हैं कैबिनेट?
उन्होंने कहा है कि "शिंदे साहब के नेतृत्व में भी हमारी परफॉरमेंस काफी अच्छी रही है, देखिए कितनी सीटें मांग रही है, कौन सी कौन मंत्री बनेंगे? इन चीजों पर डिस्कॅशन नहीं होती, ये पैरोकेटिव प्राइम मिनिस्टर का रहता है। प्राइम मिनिस्टर पर मुझे पूरा यकीन है आपस में बात करके डिस्कॅस करेंगे इन इश्यूस को भरोसा करके इस बार कैबिनेट मिल रहा है, मुझे बिलकुल इन चीजों में ना तो इन्ट्रेस्ट है और ना तो पहले भी इन्ट्रेस्ट था ना तो मैंने पहले भी जब मैं मंत्री बना मैंने लॉबी किया मैं बहुत सालो के बाद पार्लियामेंट आया हूँ।
एक बात मैं कहना चाहता हूँ कि एमपी में भी वो इच्छा शक्ति होनी चाहिए कि कुछ करना है मुझे, केवल पार्लियामेंट में आके बैठना है एक भाषण देने तक ठीक है वो सब, लेकिन पार्लियामेंट के समय पे आपको जाके फॉलो अप करना चाहिए मंत्रियों से मिलना चाहिए ब्यूरोक्रेसी से मिलना चाहिए फॉलो अप करना चाहिए।