एक जुलाई से लागू होंगे ये तीन नए नियम, अपराधियों की अब खैर नहीं

Legel Rules Change 1 July News: पूरे देश में 1 जुलाई 2024 से 3 नए क्रिमिनल कानून लागू होंगे। इनमें भारतीय आय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष अधिनियम 2023 शामिल है। इन कानून को लागू करने के बाद जीरो एफआईआर दर्ज करना जरूरी हो जाएगा।


तीन नए क्रिमिनल नियम

3 कानून में बदलावों के बाद एफआईआर से लेकर कोर्ट के निर्णय तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शिकायत दर्ज करने के 3 दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान, 7 साल से अधिक सजा वाले मामले में फोरेंसिक जांच अनिवार्य हो जाएगा।

$ads={1}

यौन उत्पीडन के मामले में 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देनी होगी। पहली सुनवाई के 7 दिनों के भीतर आरोप तय करने के प्रावधान के साथ ही आपराधिक मामलों में सुनवाई पूरी होने के 45 दिनों में फैसला देना होगा, साथ ही भगौड़े अपराधियों की गैर मौजूदगी के मामलों में 90 दिन के भीतर केस दायर करने का प्रावधान, 3 साल के भीतर न्याय देने का प्रावधान शामिल है। 

$ads={2}

3 नए कानूनों के सम्बंध में आयोजित कार्यशाला में बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक बी श्रीनिवास ने कहा कि नए कानून में प्रावधान है कि पुलिस थाने में पहुंचे, पीड़ित की शिकायत आधे घंटे के अंदर सुनेगी अगर ज्यादा देर तक उसे इंतजार करवाया गया और बात ऊपर के अधिकारियों तक पहुंची, 


तो थाने के संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post