छह वर्षों से पांच कक्षाओं के बच्चों को पढ़ा रहीं शिक्षामित्र


बीसलपुर। दुर्गापुर मोहल्ला में स्थित राजकीय लार्ज साइज प्राथमिक विद्यालय में विभागीय अनदेखी के चलते एक भी शिक्षक नहीं है, नगर के इस प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निर्मला सक्सेना 31 मार्च 2018 को सेवा निवृत्त हो गई थी। जिसके बाद से ही राजकीय लार्ज साइज प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षामित्र पांचों कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाती हैं। 

पांच कक्षाओं के बच्चों को छह वर्षों से पढ़ा रहीं शिक्षामित्र


राजकीय लार्ज साइज प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही पांचों कक्षा की जिम्मेदारी शिक्षामित्र के ऊपर है। विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पहले से ही रिक्त थे। लंबे समय से इस विद्यालय में ना ही कोई सहायक शिक्षक आया है और ना ही प्रधानाध्यापक। इस विद्यालय का प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यभार नवीन दुबे प्राथमिक विद्यालय के प्राध्यापक आलोक सैनी के पास है। प्रधानाध्यापक राजकीय लार्ज साइज प्राथमिक विद्यालय की शिक्षण कार्य व्यवस्था से कोई ताल्लुक नहीं रखते हैं। शिक्षण व्यवस्था का पूरा दारोमदार एकमात्र शिक्षामित्र शशि बाला गंगवार के सहारे हैं। शिक्षामित्र विद्यालय के पांचों कक्षाओं के बच्चों को एक कक्ष में बैठाकर पढ़ाती हैं। 




अभिभावकों ने की शिक्षक तैनात करने की मांग

एक ही शिक्षामित्र के भरोसे पूरे विद्यालय का शिक्षण कार्य चल रहा है, पांचों कक्षाओं को शिक्षामित्र शशि कला पढ़ाती है। इसी बीच कुछ जागरूक अभिभावकों ने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान विद्यालय की ओर खिंचते हुए विद्यालय में मानक के अनुसार शिक्षक तैनात करने की मांग की है। अभिभावकों के अनुसार अभी तक किसी भी शिक्षक की तैनाती नहीं की गई है, अधिकारियों द्वारा अभिभावकों के बात की अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है जिससे अभिभावकों में संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष है। इस विद्यालय में कुल 100 से अधिक छात्र-छात्रा है। स्कूल में शिक्षक कम होने के कारण बच्चों की संख्या लगातार घट रही है। इस संबंध में बावत खंड शिक्षाधिकारी हर्षित शर्मा ने बताया है कि 'उन्होंने पिछले महीने ही कार्यभार ग्रहण किया है, अभी तक उनकी चुनाव में ड्यूटी लगी रही। वह इस मामले को अब देखेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post