LPG Price Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिलेंडर की कीमतों को कम कर दिया है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में को कम करने का ऐलान किया है।
इसके पहले मोदी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर 2013 अगस्त में 200 रूपए की कमी की थी। बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर 1090.5 रुपए में मिल रहा था। वहीं मोदी सरकार द्वारा मिली छूट के बाद इसकी कीमत में कमी आ जाएगी। राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये से घटकर 803 रुपये हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर दी जानकारी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा 'महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।
इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।'
वर्तमान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के कीमत
शहर रेट
लेह- 1249
आईजोल- 1210
श्रीनगर- 1169
पटना- 1151
कन्या कुमारी- 1137
अंडमान- 1129
रांची- 1110.5
शिमला- 1097.5
डिब्रूगढ़- 1095
लखनऊ- 1090.5
उदयपुर- 1084.5
इंदौर- 1081
कोलकाता- 1079
देहरादून- 1072
चेन्नई- 1068.5
आगरा- 1065.5
चंडीगढ़- 1062.5
विशाखापट्टनम- 1061
अहमदाबाद- 1060
भोपाल- 1058.5
जयपुर- 1056.5
बेंगलुरू- 1055.5
दिल्ली- 1053
मुंबई- 1052.5
योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के साथ योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा 'आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा।
मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!'