Railway Job Update Notification 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा हर युवा की होती है। रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नोटीफिकेशन जारी करके बड़ी खुशखबरी दीं गई हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटीफिकेशन में साल भर में आने वाली सभी भर्तियों का पूरा कैलेंडर जारी किया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी इस नोटीफिकेशन में पहले महिने जनवरी से लेकर लास्ट महिना दिसंबर 2024 तक का पूरा ब्यौरा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताएं तो इसमें असिस्टेंट लोको पायलट से लेकर लेवल 1 और अन्य-अन्य श्रेणियों में नौकरी की जानकारी दी गई है।
सभी भर्तियों का ब्यौरा एक साथ जारी, पहली बार हुआ ऐसा
इस बार कैंडिडेट्स को बेहतर अवसर मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए पूरे साल 2024 की सभी भर्तियों की डिटेल एक साथ जारी की गई है। रेलवे के अधिकारियों द्वारा दावा किया गया है कि पहली बार पूरी साल की भर्ती का नोटिफिकेशन एक साथ जारी किया गया है। उनका कहना है कि अभ्यर्थीयों की सुविधा के लिए आगे भी ऐसे ही साल भर का नोटिफिकेशन एक साथ जारी किया जाएगा।
2024: रेलवे में कब और किस पद पर होगी भर्ती
2024 में होने वाली भर्तियों की सूचना निम्नवत है:
• जनवरी से मार्च तक सहायक लोको पायलट का होगा चयन
• अप्रैल से जून तक तकनीशियन की भर्ती होगी
• जुलाई से सितंबर तक पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती होनी है वहीं गैर लेवल 4,5,6 और लेवल 2 और 3 जूनियर इंजीनियर की भर्ती होगी।
• अक्टूबर से दिसंबर के बीच में लेवल १ और मिनिस्ट्रियल स्तर के अलग अलग पदों पर भर्ती की जाएगी।
जानें क्या होगा फायदा
रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार साल भर का नोटिफिकेशन एक साथ जारी करने से युवाओं को बहुत फायदा होगा।
युवा आवेदन, तैयारी और जाने-आने समेत अन्य प्लानिंग एक साथ कर सकते हैं। युवा अगर एक प्रयास में सफल नहीं होता है तो उसे एक से अधिक चांस दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में भी काफी तेजी से होगी साथ ही उम्मीदवारों को तुरंत ट्रेनिंग और नियुक्ति भी दी जा सकती है। रेलवे बोर्ड भी रिक्त पदों का पता कर उसे जल्दी भर सकेगा।
Tags:
Jobs