Shikshamitra News: 2 फरवरी पर टिकी शिक्षामित्रों की निगाहें, बढ़ सकता है मानदेय?

Shikshamitra News: 2 फरवरी से शुरू हो रहे विधान परिषद और विधानमंडल के सत्र से शिक्षामित्रों नें उम्मीद लगा रखी हैं। यह विधानसभा सत्र 2 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान 6 फरवरी को सरकार बजट पेश कर सकती है। इस सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार 7.50 लाख करोड़ का बजट पेश करेगी।


बजट सत्र से शिक्षामित्रों को है उम्मीद

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को इस विधानसभा सत्र से काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि पिछले 18 फरवरी को शिक्षामित्र के प्रतिनिधिमंडल और सरकार के द्वारा गठित की गई कमेटी के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को बिंदुवार नोट किया था। और भरोसा दिलाया था कि वह जल्द ही प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे। 

6 वर्षों से शिक्षामित्र लड़ रहे न्याय की लड़ाई

2017 में सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्र लगातार आंदोलन और कोर्ट के माध्यम से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। शिक्षामित्र लगातार समान कार्य के लिए समान वेतन और नियुक्तिकरण की मांग कर रहे हैं। 18 जनवरी को हुई बैठक में भी शिक्षामित्रों ने नियमितीकरण की मांग की है‌।
लेकिन इन सबके बावजूद विधान परिषद के इस सत्र से शिक्षामित्र आस लगाकर बैठे हैं। उनका मानना है की बैठक के बाद आने वाले इस सत्र में सरकार उनकी समस्याओं का समाधान कर सकती है।

पूरी खबर वीडियो के माध्यम से देखें

Post a Comment

Previous Post Next Post